Prakash Javadekar का आरोप, केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ प्रतिबंधित पीएफआई का समर्थन करता है

Prakash Javadekar
प्रतिरूप फोटो
ANI

अभिमन्यु की पांच साल पहले प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों ने यहां एक सरकारी कॉलेज में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

कोच्चि। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को एसएफआई पर अपने नेता अभिमन्यु की पुण्यतिथि पर जुलूस निकालकर ‘पाखंड’ करने का आरोप लगाया। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई है। अभिमन्यु की पांच साल पहले प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों ने यहां एक सरकारी कॉलेज में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: NCP split: शरद पवार, अजित पवार गुट बुधवार को दक्षिण मुंबई, बांद्रा में अलग-अलग बैठक करेंगे

जावड़ेकर ने कहा, “आज कोच्चि में माकपा और एसएफआई का पाखंड देखा। पीएफआई द्वारा मारे गए अपने कार्यकर्ता अभिमन्यु की याद में एसएफआई ने जुलूस निकाला। एलडीएफ सरकार पीएफआई का मौन समर्थन करती है। एसएफआई को पीएफआई को संरक्षण देने के लिए (मुख्यमंत्री पिनराई) विजयन की निंदा करनी चाहिए और आतंकवादी संगठन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी को बधाई देनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़