Evening News Brief: गुजरात में बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत

PM Modi
Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा उत्तराखंड के केदारनाथ में गरूड़चट्टी में मंगलवार को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मृत्यु हो गयी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा उत्तराखंड के केदारनाथ में गरूड़चट्टी में मंगलवार को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मृत्यु हो गयी।

मोदी का आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शिकार और संगठित अपराध को मानवता के लिए वैश्विक खतरा बताया और कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व के एकजुट होने का समय आ गया है। राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि आतंकवाद सिर्फ भौतिक रूप से ही नहीं मौजूद है, बल्कि वह अब साइबर खतरों और ऑनलाइन कट्टरता के माध्यम से अपना दायरा बढ़ा रहा है।

भारत का समुद्री इतिहास हमारा धरोहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोथल में राष्ट्रीय समुद्री धरोहर परिसर भारत के समृद्ध समुद्री इतिहास पर गर्व करने का विषय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे दक्षिण में चोल साम्राज्य, चेर राजवंश, पांड्य राजवंश भी हुए जिन्होंने समुद्री संसाधनों की शक्ति को समझा और उसे अभूतपूर्व ऊंचाई दी। भारत का समुद्री इतिहास हमारा धरोहर है, जिसे भुला दिया गया।

केदारनाथ में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

उत्तराखंड के केदारनाथ में गरूड़चट्टी में मंगलवार को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मृत्यु हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि करीब पौने बारह बजे हुई दुर्घटना में मरने वालों में पायलट भी शामिल है।

राजनाथ सिंह बोले- हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं

गांधीनगर में 'मंथन' समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात से लेकर असम और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें पहचानने, परिष्कृत करने और राष्ट्र की प्रगति से जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सभी अवगत हैं, भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है।

फिर दिखा पाकिस्तान का आंतक प्रेम

भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधि में पाकिस्तान लगातार शामिल होता रहता है। एक बार फिर से पाकिस्तान का आतंक प्रेम बेनकाब हुआ है। दिल्ली में इंटरपोल सम्मेलन में भाग ले रहे पाकिस्तान के संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के महानिदेशक मोहसिन बट ने यह पूछे जाने पर कि क्या वे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंप देंगे, जवाब देने से इनकार कर दिया।

दिल्ली में 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को अगले दो महीने में 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे। केजरीवाल ने मंगलवार को ऐसे 11 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया और कहा कि इन चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरी बदलने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 

लिज ट्रस पर PM पद छोड़ने का दबाव

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगभग 1 महीने पहले ही सत्ता में आने वाली लिज ट्रस पर अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। बढ़ती महंगाई और फेल नीतियों की वजह से बोरिस जॉनसन को भी इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि, महंगाई और फेल आर्थिक नीतियां लिज ट्रस के लिए भी मुश्किलें लगातार बढ़ा रही हैं।

बांग्लादेश में नोरा फतेही का डांस शो रद्द

ग्लादेश सरकार ने नोरा फतेही को इवेंट में शामिल होने की परमिशन नहीं दी है। नोरा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक इवेंट में परफॉर्म करने वाली थीं। सरकार ने डॉलर बचाने के लिए कैंसिल किया नोरा फतेही का इवेंट। बांग्लादेश में विदेशी मुद्रा भंडार की कमी बनी वजह।

सेंसेक्स 549 अंक उछला

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स में 549 अंक से अधिक का उछाल आया। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली से बाजार लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 549.62 यानी 0.94 प्रतिशत उछलकर 58,960.60 अंक पर बंद हुआ।

BCCI अध्यक्ष चुने गए बिन्नी, गांगुली की जगह ली

भारत की विश्व कप (1983) विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का 36वां अध्यक्ष चुना गया। वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का संचालन करेंगे। बिन्नी को यहां बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में निर्विरोध चुना गया। जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़