जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवा सोमवार से होगी शुरू

postpaid-mobile-service-will-start-from-monday-after-370-withdraws-from-jammu-and-kashmir
अभिनय आकाश । Oct 12 2019 12:52PM

जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच अगस्त से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एहतियातन सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद हालात सामान्य होने पर पिछले महीने सरकार ने टेलीफोन के सभी एक्सचेंज चालू कर दिए थे और लैंडलाइन सेवाओं को बहाल कर दिया था।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से करीब 68 दिन बाद सामान्य जनजीवन पटरी पर लौटने की ओर है। इसी दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए प्रशासन ने पोस्टपेड सेवाएं बहला करने का निर्णय लिया है। 14 अक्टूबर यानी सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद से मोबाइल सेवा पर लगी पाबंदी हटा ली जाएगी। मुख्य सचिव रोहित कंसल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आरंभ में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल की जाएगी और प्रीपेड सेवा बाद में शुरू की जाएगी। इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित संगठन घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। घाटी में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर ही प्रतिबंध लगाया गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार घाटी में 66 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं जिनमें से तकरीबन 40 लाख उपभोक्ताओं के पास पोस्ट पेड सुविधा है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच अगस्त से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एहतियातन  सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद हालात सामान्य होने पर पिछले महीने सरकार ने टेलीफोन के सभी एक्सचेंज चालू कर दिए थे और लैंडलाइन सेवाओं को बहाल कर दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़