अमृतसर में लगे इमरान खान-सिद्धू के पोस्टर, करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने का हीरो बताया गया
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर अमृतसर में नजर आ रहे हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने वाले असली हीरो हैं।
साल 2019 को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के तौर पर मनाया जा रहा है। करतारपुर कॉरिडोर भारत में डेरा बाबा नानक साहिब और पाकिस्तान के नारोवाल स्थित करतारपुर को जोड़ेगा। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर अमृतसर में नजर आ रहे हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने वाले असली हीरो हैं।
Posters hailing Navjot Singh Sidhu and Pakistan Prime Minister Imran Khan for Kartarpur Corridor surface in Amritsar
— ANI Digital (@ani_digital) November 5, 2019
Read @ANI story | https://t.co/5fdBiLziLr pic.twitter.com/TZPQzbjMsq
इस तरह के पोस्टर अमृतसर शहर में जगह-जगह लगाए गए हैं। इस तरह के पोस्टर लगने के बाद बवाल होना ही था जहां बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लेते हुए उन्हें आईएसआई का एजेंट बताया है। वहीं इन पोस्टरों के सुर्खियों में आने के बाद वहां से हटा लिया गया है। बता दें कि 12 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाएगी।
अन्य न्यूज़