लाल चौक जाकर आइसक्रीम खाते हैं, ये कांग्रेस शासन में संभव था, राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार

BJP
ANI
अभिनय आकाश । Sep 23 2024 3:31PM

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा कि यह सवाल आपको उनसे पूछना चाहिए कि जब वे श्रीनगर जाते हैं और बर्फ के गोले बनाकर अपनी बहन के साथ खेलते हैं, लाल चौक जाकर आइसक्रीम खाते हैं तो क्या यह संभव था जब केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी?

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में केवल नफरत और हिंसा फैलाते हैं। वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं और उनकी राजनीति भी नफरत की है। आप सभी जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा कि यह सवाल आपको उनसे पूछना चाहिए कि जब वे श्रीनगर जाते हैं और बर्फ के गोले बनाकर अपनी बहन के साथ खेलते हैं, लाल चौक जाकर आइसक्रीम खाते हैं तो क्या यह संभव था जब केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी?

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस को विरोध करना है तो राहुल गांधी का करे', नेता प्रतिपक्ष पर फिर बरसे रवनीत सिंह बिट्टू

जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह उनकी फैलाई हुई नफरत का नतीजा था कि 30 सालों तक जम्मू-कश्मीर को आतंक के साये को झेलना पड़ा। आज प्रधानमंत्री मोदी ने माहौल बदला है, स्थिति सामान्य की है... यह नफरत की आड़ में जो 30 वर्ष राजनीति करते रहे उससे प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्ति दिलाई है। राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रैली में कहा कि भाजपा, आरएसएस देश भर में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों पर फैसले थोपे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Elections: देश में नफरत फैला रही BJP, राहुल गांधी बोले- हमने मोदी का आत्मविश्वास तोड़ दिया

यह पहली बार था जब राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए सुरनकोट आए थे. सुरनकोट में करीबी मुकाबला होने की उम्मीद है, जहां शाहनवाज चौधरी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार मुश्ताक बुखारी हैं। इसके अलावा, निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अकरम चौधरी भी मैदान में हैं, जो पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस में थे और अब टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़