बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पक रही सियासी खिचड़ी, तेजस्वी की ओर से नीतीश को दिया गया यह ऑफर
जातिगत जनगणना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने अगस्त में नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उस प्रतिनिधिमंडल में तेजस्वी यादव भी थे। इसी कड़ी में अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है।
सियासत के लिहाज से देखें तो बिहार अपने आप में हमेशा दिलचस्प प्रदेश रहा है। वैसे तो खरमास चल रहा है लेकिन बिहार के सियासी हलचल पर काफी तेज है। दरअसल, बिहार में यह सवाल खूब सुर्खियों में है कि क्या जदयू एक बार फिर से आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। यह सवाल ऐसे ही नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ओर से नीतीश कुमार को एक ऑफर दिया गया है। इतना ही नहीं, राजद ने अपने इस ऑफर के साथ यह भी दावा कर दिया कि खरमास बाद बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल आ सकता है। इसी को लेकर अब तरह तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल पूरा का पूरा मामला जातिगत जनगणना को लेकर है। जातिगत जनगणना को लेकर जदयू और राजद एक साथ हैं।
इसे भी पढ़ें: बिहार में नाइट कर्फ्यू, मंदिर, सिनेमा हॉल और जिम रहेंगे बंद, शादियों में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग
जातिगत जनगणना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने अगस्त में नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उस प्रतिनिधिमंडल में तेजस्वी यादव भी थे। इसी कड़ी में अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है। जगदानंद सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि अगर जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा नीतीश कुमार का साथ छोड़ेगी तो राजद नीतीश कुमार का समर्थन करेगा। सिंह के इसी बयान को लेकर अब सियासी बवाल बिहार में जारी है। जगदानंद सिंह ने तो जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने इस मसले को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। राजद के इस ऑफर को जनता दल यू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने स्वागत किया है।
इसे भी पढ़ें: राजनाथ ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- जम्मू-कश्मीर में अपने नापाक इरादे से बाज आए
राजद की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया है कि तेजस्वी यादव जातिगत जनगणना को लेकर नीतीश के साथ आने को तैयार है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तो यहां तक कह दिया कि यह खुला संदेश है नीतीश कुमार को। बिहार की जनता के हित में जो वाजिब होगा उसके लिए राजद पीछे नहीं हटेगी और यह संदेश तेजस्वी यादव ने दिया है। दूसरी ओर भाजपा फिलहाल चुप्पी साधे हुए है। भाजपा जातिगत जनगणना को लेकर बहुत कुछ बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल संजय जायसवाल ने फेसबुक के माध्यम से एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने पार्टी का स्टैंड तो क्लियर नहीं किया लेकिन लालू यादव पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है।
अन्य न्यूज़