मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मिल सकता है साप्ताहिक अवकाश, गृहमंत्री ने एक बार फिर की घोषणा
इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व तत्कालीन गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने पुलिसकर्मीयों को साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी तो वही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में भी इस तरह का प्रस्ताव आया था लेकिन दोनों ही बार इसको कोई अमली जामा नहीं पहनाया जा सका।
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब पुलिसकर्मीयों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने है कहा कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये आगामी सत्र में विधिवत प्रस्ताव लाया जाकर अमली जामा पहनाया जायेगा। साप्ताहिक अवकाश मिलने से पुलिसकर्मी अपने घर-परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को सड़क सुरक्षा माह की दी शुभकामनाएं
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित पुलिस अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिये आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को भी अब साप्ताहिक अवकाश मिल पाएगा।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में वेब सीरीज तांडव पर बवाल, मंत्री ने लिखा पत्र मुख्यमंत्री ने जताई आपत्ति
इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व तत्कालीन गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने पुलिसकर्मीयों को साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी तो वही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में भी इस तरह का प्रस्ताव आया था लेकिन दोनों ही बार इसको कोई अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। वही अब गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर से पुलिसकर्मियों को सप्ताहिक अवकाश देने की बात कही है।
अन्य न्यूज़