पलानीस्वामी बनाम पन्नीरसेल्वम की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर आई, पूर्व CM बोले- पार्टी मुख्यालय को नहीं मुहैया कराई गई उचित सुरक्षा
अन्नाद्रमुक नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि हमारे पार्टी कैडर ने रोयापेट्टा पीएस में शिकायत दी कि असामाजिक तत्व पार्टी मुख्यालय में प्रवेश कर सकते हैं और उन्होंने सुरक्षा मांगी। पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने भी चेन्नई के आयुक्त को पार्टी मुख्यालय को सुरक्षा प्रदान करने की शिकायत दी थी।
चेन्नई। अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने चेन्नई में जया मेमोरियल पर पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को पुष्पांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि ओ पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। कहा तो जा रहा है कि पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम समर्थकों के आपस में भिड़ने के बाद पार्टी मुख्यालय को भी सील कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: AIADMK से निष्कासन के बाद आया पनीरसेल्वम का बयान, बोले- यह वैध नहीं, इसे कोर्ट में देंगे चुनौती
राजस्व अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक मुख्यालय ‘एम जी आर मालिगई’ को सील कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई हिंसा के मद्देनजर की गई है, पार्टी कार्यालय में मौजूद सभी लोगों को पुलिस ने बाहर निकाल दिया है। इसी बीच पलानीस्वामी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यालय को उचित सुरक्षा नहीं मुहैया कराई गई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अन्नाद्रमुक नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि हमारे पार्टी कैडर ने रोयापेट्टा पीएस में शिकायत दी कि असामाजिक तत्व पार्टी मुख्यालय में प्रवेश कर सकते हैं और उन्होंने सुरक्षा मांगी। पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने भी चेन्नई के आयुक्त को पार्टी मुख्यालय को सुरक्षा प्रदान करने की शिकायत दी थी। उन्होंने कहा कि यह साबित हो गया है कि हमारी जानकारी सही थी। रोयापेट्टा पुलिस और आयुक्त कार्यालय ने पार्टी मुख्यालय को उचित सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
इसे भी पढ़ें: जयललिता की पार्टी के सर्वेसर्वा होंगे पलानीस्वामी, पन्नीरसेल्वम पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित
कार्यकर्ताओं से मिलेंगे पन्नीरसेल्वम
पार्टी से निष्कासित होने के बाद पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, कानूनी कार्रवाई करेंगे और कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इससे पहले पनीरसेल्वम ने वीके शशिकला के खिलाफ सालों पहले संघर्ष किया था और वह तथा पलानीस्वामी दोनों धड़े एक साथ हो गए थे।
Our party cadre gave a complaint at Royapettah PS that anti-social elements might enter Party HQ & they asked for protection. Ex-Min D Jayakumar also gave a complaint to Chennai Commissioner to provide security to Party HQ. It's proved that our info was true: Edappadi Palaniswami pic.twitter.com/bM4trs0yxi
— ANI (@ANI) July 11, 2022
अन्य न्यूज़