ग्रामीणों की जमीन कब्जाने के आरोप में पुलिस ने संदेशखालि में स्थानीय टीएमसी नेता को हिरासत में लिया

Sandeshkhali
ANI

जमीन हड़पने और स्थानीय महिलाओं पर अत्याचार करने में कथित रूप से शामिल शाहजहां और उसके समूह के साथ कथित संबंध रखने को लेकर, गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले मैती पर हमला किया था।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को उत्तर 24 परगना के संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता अजीत मैती को ग्रामीणों की जमीन कब्जाने के आरोप में हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के भगोड़े नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी माने जाने वाले मैती को एक व्यक्ति के आवास से पकड़ा गया, जहां उसने ग्रामीणों के पीछा करने के बाद चार घंटे से अधिक समय तक खुद को बंद रखा था।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने ग्रामीणों की जमीन हड़पने की शिकायतों के बाद उसे हिरासत में लिया। हम ग्रामीणों की शिकायतों पर गौर करेंगे और फिर मैती को गिरफ्तार करने के बारे में फैसला करेंगे।’’

जमीन हड़पने और स्थानीय महिलाओं पर अत्याचार करने में कथित रूप से शामिल शाहजहां और उसके समूह के साथ कथित संबंध रखने को लेकर, गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले मैती पर हमला किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़