प्रधानमंत्री शेख हसीना ने PM मोदी को तोहफे में 2,600 किलोग्राम आम भेजे

PM Sheikh Hasina

आम रंगपुर क्षेत्र में उगाये जाने वाले हरिभंगा किस्म के हैं। इस किस्म के आम आकार में गोल, रेशेदार और आमतौर पर 200 से 400 ग्राम वजन के होते हैं। यूएनबी की खबर के अनुसार कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग के प्रथम सचिव (राजनीतिक) मोहम्मद समीउल कादर ने इन आमों को प्राप्त किया।

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को हरिभंगा किस्म के 2,600 किलोग्राम आम उपहार में दिये हैं। ‘डेली स्टार’ अखबार की खबर के अनुसार एक ट्रक आमों के 260 कार्टन लेकर रविवार दोपहर जेसोर में बीनापोल बंदरगाह से बांग्लादेश-भारत सीमा के पार गया। बीनापोल कस्टम हाउस के उपायुक्त अनुपम चकमा के हवाले से खबर में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच ‘‘मैत्री के प्रतीक’’ के रूप में आमों को भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पेट्रोल-़डीजल को लेकर की ये विशेष मांग

‘ढाका ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार आम रंगपुर क्षेत्र में उगाये जाने वाले हरिभंगा किस्म के हैं। इस किस्म के आम आकार में गोल, रेशेदार और आमतौर पर 200 से 400 ग्राम वजन के होते हैं। समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश (यूएनबी) की खबर के अनुसार कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग के प्रथम सचिव (राजनीतिक) मोहम्मद समीउल कादर ने इन आमों को प्राप्त किया। ये आम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अन्य राजनीतिक नेताओं के लिए भी हैं। भारतीय उपमहाद्वीप की राजनीति में ‘‘मैंगो डिप्लोमेसी’’ एक परंपरा रही है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक और परवेज मुशर्रफ उन व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत सरकार को आम भेंट किये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़