राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक गांव परौंख जायेंगे पीएम मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

pm modi
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जनपद कानपुर देहात में राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख जायेंगे।बयान के मुताबिक इसके उपरान्त, राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री गांव परौंख में आयोजित सार्वजनिक समारोह में सम्मिलित होंगे। यहां पर प्रधानमंत्री एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को कानपुर देहात जनपदमें राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के पैतृक गांव परौंख जायेंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक उस दौरान राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री पथरी देवी मन्दिर में दर्शन-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री डॉ बी आर अम्बेडकर भवन स्थित डॉ आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित करेंगे। तत्पश्चात् प्रधानमंत्री ‘मिलन केन्द्र’ का भ्रमण कर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन करेंगे। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति के पैतृक आवास ‘मिलन केन्द्र’ को उनकी इच्छानुसार सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल रही है:प्रशांत किशोर

इसे सामुदायिक केन्द्र (मिलन केन्द्र) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। बयान के मुताबिक इसके उपरान्त, राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री गांव परौंख में आयोजित सार्वजनिक समारोह में सम्मिलित होंगे। यहां पर प्रधानमंत्री एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां पर निर्मित सेल्फी प्वाइण्ट पर प्रधानमंत्री तथा अन्य विशिष्ट महानुभावों द्वारा सेल्फी ली जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा इस समारोह में कानपुर देहात पर केन्द्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा। यहां पर वे जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इस समारोह में राष्ट्रपति और परौंख गांव पर केन्द्रित डॉक्युमेण्ट्री का भी प्रदर्शन होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़