प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर को राष्ट्र की विकासात्मक विचारधारा से जोड़ा है: आदित्यनाथ

Adityanath
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा, इन क्षेत्रों में लोगों को पहले भाजपा और भारत के बारे में संदेह था और अलगाववाद की भावना ने जड़ें जमा ली थीं, जिसका मुख्य कारण था कि कांग्रेस और पिछली सरकारें लोगों से संपर्क बढ़ाने में विफल रहीं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर पूर्वोत्तर के लोगों के साथ संबंध बढ़ाने में ‘‘विफल’’ रहने का आरोप लगाया औरकहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेक्षेत्र को सफलतापूर्वक राष्ट्र की विकासात्मक विचारधारा से जोड़ा है।

आदित्यनाथ ने यहां सेवा पखवाड़ा संगोष्ठी को संबोधित करते हुएकहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों तक भी पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, इन क्षेत्रों में लोगों को पहले भाजपा और भारत के बारे में संदेह था और अलगाववाद की भावना ने जड़ें जमा ली थीं, जिसका मुख्य कारण था कि कांग्रेस और पिछली सरकारें लोगों से संपर्क बढ़ाने में विफल रहीं।

उन्होंने कहा, हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी की लुक ईस्ट नीति ने पूर्वोत्तर को सफलतापूर्वक देश की विकासात्मक विचारधारा से जोड़ा है। उग्रवाद को निपटाकर, भारत की एकता और अखंडता को मजबूत किया गया है और इन क्षेत्रों के लोग अब सांस्कृतिक व राजनीतिक रूप से देश से जुड़े होने पर गर्व महसूस करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़