PM Modi Birthday: राजनीति के 'महानायक' हैं पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें

PM Modi Birthday
creative common license

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जाने जाते हैं, जिनकी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रियता है। उनकी गिनती देश के सबसे लोकप्रिय भारतीय प्रधानमंत्रियों में की जाती है।

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जाने जाते हैं, जिनकी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रियता है। प्रधानाल 2014 और फिर साल 2019 के आम चुनावों में बीजेपी के साथ मिलकर पीएम मोदी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके बाद तो मानों पूरे देश में मोदी लहर आ गई। ज्यादातर भारतीय उन पर विश्वास जताते हैं। पीएम मोदी 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

 जन्म और शिक्षा 

नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात राज्य के मेहसाना जिले के एक छोटे टाउन वडनगर 17 सितंबर 1950 को हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मोदी जी ने परिवार की आर्थिक मदद के लिए रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल पर अपने भाइयों को चाय बेची। लेकिन पीएम मोदी ने अपने चरित्र और साहस की ताकत से सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा वडनगर के स्थानीय स्कूल से पूरी की। इसके बाद साल 1967 तक अपनी हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी

विवाह

मोदी जी का विवाह घांची समुदाय की परम्पराओं के मुताबिक 18 साल की उम्र में हो गया था। इनकी पत्नी का नाम जशोदा बेन चिमनलाल था। मोदी जी का उनकी पत्नी के साथ तलाक नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वह दोनों अलग हो गए। मोदी जी की पत्नी गुजरात के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्य किया करती थी।

कॅरियर

पढ़ाई खत्म होने के बाद पीएम मोदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हो गए। इस दौरान वह संघ के प्रचारक के रूप में कार्य करने लगे। साल 1975 में जब आपातकाल की घोषणा हुई तो आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस कारण मोदी जी को अंडरग्राउंड होना पड़ा और वह भेष बदलकर यात्रा करते थे। आपातकाल के दौरान मोदी जी काफी सक्रिय थे। उन्होंने सरकार के विरोध के लिए पर्चे वितरण समेत कई हथकंडे अपनाए। जिससे उनकी प्रबंधकीय, संगठनात्मक और लीडरशिप क्वालिटी सामने आई। साल 1987 में मोदी जी बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने पहली बार अहमदाबाद नगरपालिका चुनाव में भाजपा के अभियान को व्यवस्थित करने में मदद की। जिसमें बीजेपी को जीत हासिल हुई।

गुजरात के मुख्यमंत्री

नरेंद्र मोदी जी द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी रैंक का तेजी से उदय हुआ, क्योंकि वे एक बहुत ही बुद्धिमानी व्यक्ति थे। मोदी जी ने पहली बार साल 2001 में विधानसभा चुनाव लड़ था। जिसके बाद वह गुजरात के सीएम बने। 7 अक्टूबर 2001 को मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके बाद पीएम मोदी लगातार 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री बन कामकाज संभालते रहे। वह न सिर्फ पार्टी के सबसे प्रतिभाशाली नेता थे, बल्कि उनके अंदर प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रतिभा थी।

देश के प्रधानमंत्री तक का सफर

नरेंद्र मोदी को गुजरात का चौथी बार सीएम बनने के बाद उन्हें बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया गया। इस तरह से साल 2014 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के मजबूत दावेदार बनें। इस दौरान उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री का पद त्यागना पड़ा। जनता भी उनसे काफी प्रभावित हुए। जिसके चलते साल 2014 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी जी भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला। 

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी लहर चली और नरेन्द्र मोदी जी की पूर्ण बहुमत के साथ 303 सीट प्राप्त कर अभूतपूर्व जीत हासिल की। पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई कल्याणकारी योजनाएं जैसे- स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सुकन्या समृद्धि योजनाओं को शुरू किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़