जनता कर्फ्यू पर बोले गृह मंत्री अमित शाह, हर किसी को करना चाहिए इसका समर्थन

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जनता कर्फ्यू के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील वक्त की जरूरत है। जब भारत कोरोना से लड़ रहा है, ऐसे में आइये कोविड-19 को पराजित करने की अपनी कोशिश करें। 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों में ही रहें।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को वक्त की जरूरत बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये देश में हर किसी से इसका समर्थन करने और अन्य लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने के प्रति प्रोत्साहित करने को कहा है। शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में सभी नागरिकों से उन लोगों का आभार व्यक्त करने को कहा जो इस महामारी के बीच देश को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिये चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जनता कर्फ्यू के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील वक्त की जरूरत है। जब भारत कोरोना से लड़ रहा है, ऐसे में आइये कोविड-19 को पराजित करने की अपनी कोशिश करें। 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों में ही रहें। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी प्रोत्साहित करें। यह हमारा आंदोलन है और इसे साथ मिलकर हम जीतेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: राहुल को राजनीति के अलावा कुछ सूझता नहीं, कोरोना संकट में भी कर रहे नादानी

शाह ने कहा, ‘‘ कल जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे जो लोग भारत को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं, उनके प्रति अपना समर्थन और आभार व्यक्त करना न भूलें। अपने परिवार के साथ घर की बालकनियों में आकर उनका धन्यवाद व्यक्त करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 को हराने के लिए जागरूक और ज़िम्मेदार नागरिक बने और ‘जनता-कर्फ्यू’ को सफल बनायें।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम एक संबोधन में रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की थी।

इसे भी पढ़ें: #JanataCurfew का समर्थन करें, 22 मार्च सुबह 7 से रात 9 बजे तक  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़