प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में मासूम बच्चों की मौत पर शोक जताया
गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में 70 से अधिक बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पूरे देश को इन बच्चों की मौत और प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की जान जाने का दुख है।
गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में 70 से अधिक बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पूरे देश को इन बच्चों की मौत और प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की जान जाने का दुख है और पूरे देश की सहानुभूति प्रभावित परिवारों के साथ है। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लालकिले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडकिल कालेज एवं अस्पताल के शिशु चिकित्सा विभाग में बच्चों की मौत तथा बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, ‘‘प्राकृतिक आपदाएं एक बड़ी चुनौती बन गयी हैं। अच्छी वर्षा से देश की संपत्ति बढ़ती है। किन्तु मौसम में बदलाव के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल के समय में देश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। एक अस्पताल में बच्चों की मौत हो गयी और पूरा देश उनके साथ है।’’ मोदी ने कहा कि 125 करोड़ देशवासियों की संवेदनाएं उनके साथ है तथा पूरा देश उनके साथ है। सरकार उनकी यथासंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि सरकार लोगों की भलाई और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी तथा उनकी मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’’ गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में नवजात शिशुओं समेत 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर मौतें कथित रूप से आक्सीजन की कमी से हुई हैं लेकिन प्रदेश सरकार इस दावे को खारिज कर चुकी है।
अन्य न्यूज़