तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, 7 जुलाई को आयेंगे पीएम मोदी

pm modi
ANI

प्रधानमंत्री मोदी सात जुलाई को वाराणसी आएंगे।प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के वाराणसी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज वाराणसी में कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की हिदायत दी।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार सात जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जायेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के वाराणसी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज वाराणसी में कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की हिदायत दी। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को एलटी कॉलेज वाराणसी में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई घर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह इंटरनेशनल कोऑपरेशन सेंटर रुद्राक्ष का दौरा करेंगे जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर प्रस्तावित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Indian Air Force: पिता-पुत्री की जोड़ी ने रचा इतिहास, एक ही फॉर्मेशन में हॉक-132 विमान उड़ाए

बृहस्पतिवार को ही प्रधानमंत्री शाम को डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में करोड़ों रुपये की लागत से बनी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने वाराणसी में मोदी के दौरे के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्‍थलों का निरीक्षण किया। योगी ने अधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री की वाराणसी की यह पहली यात्रा है, जो पूरी तरह भव्य और ऐतिहासिक होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च महीने में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में प्रवास किया और रोड शो तथा सभा और जनसंपर्क किया था। योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा किपीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, किंतु प्लास्टिक की बोतल आदि के उपयोग को रोका जाए। योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़