मोदी की चेतावनी से डरे हुए पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा कियाः आदित्यनाथ

pm-modi-warned-pakistan-not-to-harm-abhinandan-varthaman-yogi
[email protected] । Mar 2 2019 10:47AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक समय था जब पाकिस्तान हम पर अंधाधुंध हमले किया करता था। हम जानते हैं कि अतीत में उनकी गिरफ्त से सैनिकों की सुरक्षित रिहाई कितनी मुश्किल थी।''''

अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की रिहाई का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि हमारे जांबाज पायलट को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। गुजरात के जूनागढ़ शहर में शिवरात्रि मेले के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि मोदी एक "मजबूत प्रधानमंत्री" हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ भाजपा ही सही मायने में कर रही देश का विकास: योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा, "एक समय था जब पाकिस्तान हम पर अंधाधुंध हमले किया करता था। हम जानते हैं कि अतीत में उनकी गिरफ्त से सैनिकों की सुरक्षित रिहाई कितनी मुश्किल थी।’’ योगी ने कहा, "इस बार, हमारे वायुसेना के बहादुर पायलटों ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को भारतीय क्षेत्र में घुसने से पहले ही तबाह कर दिया।" उन्होंने कहा, "उन्होंने (मोदी ने) यह स्पष्ट कर दिया है कि हम समझौता नहीं करेंगे। पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी कि अगर सैनिक को कुछ हुआ तो उसे परिणाम भुगतने होंगे। एक मजबूत प्रधानमंत्री ही ऐसी इच्छाशक्ति दिखा सकता है।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़