Jammu and Kashmir schemes: पीएम मोदी की विश्वकर्मा योजना को पूरा हुआ एक साल, इन लोगों को मिला योजना का लाभ

PM Modi Vishwakarma scheme
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, कुम्हार, बढ़ाई, नाई जैसे अन्य अन्य लोग जो हस्तकला और शिल्पकला से अपना जीवन बसर कर रहे हैं, उनको वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान हो रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की विश्वकर्मा योजना को एक साल पूरे हो गए हैं। इस योजना से सूबे की जनता को काफी लाभ हुआ है। बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वकांक्षी योजना की जमकर प्रशंसा की। इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों की मानें, तो उन्हें इस योजना से काफी लाभ मिल रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, कुम्हार, बढ़ाई, नाई जैसे अन्य अन्य लोग जो हस्तकला और शिल्पकला से अपना जीवन बसर कर रहे हैं, उनको वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत लोगों को 1 लाख रुपए तक का ऋण प्रावधान है। वहीं लोन का सही तरीके से भुगतान करने वाले लाभार्थी को फिर बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election Issues: भ्रष्टाचार और बेरोजगारी है जम्मू-कश्मीर का असली मुद्दा, जानिए क्या है सूबे की जनता की राय

हस्तकला और शिल्पकला से अपना जीवन व्यतीत करने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। लोगों का मानना है कि इससे पहले सूबे में किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसी योजना की शुरूआत नहीं की। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ, जिससे लोग संतुष्ट नजर आते हैं। बता दें कि इस योजना का मुख्य मकसद उन शिल्पकारों की सहायता करना है, जो पारंपरिक हुनर से अपना जीवन बसर कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में बीते 10 सालों बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।18 सितंबर को पहले चरण का मतदान है। तो वहीं 25 सितंबर को दूसरे चरण और 01 अक्तूबर को तीसरे चरण का मतदान होना है। वहीं 08 अक्तूबर 2024 को सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों का परिणाम सामने आएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़