गुजरात में 15,670 करोड रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम छह बजे प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 और 20 अक्टूबर को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे और वहां 15,670 करोड रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। पीएमओ ने बताया कि मोदी बुधवार को सबसे पहले गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद वह अडालज में मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत करेंगे। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम छह बजे प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन सभी हितधारकों को अपनी प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने के साथ ही बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी सामग्रियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें: सुजलॉन को अडाणी ग्रीन एनर्जी से कुल 48.3 मेगावाट की पवन टर्बाइनों का ठेका मिला

इस आयोजन में 200 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के भाग लेने और अपने उत्पादों को दर्शाए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को मोदी केवडिया में मिशन लाइफ की शुरुआत करेंगे। वह मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और फिर व्यारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़