प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री से की बात, द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

narendra modi

भारत और बहरीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना का दोनों देश वर्ष 2021-22 में स्वर्ण जयंती मना रहे हैं। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान बहरीन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों का बहुत अच्छे से खयाल रखने के साथ ही उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बहरीन के नेतृत्व के प्रति आभार जताया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बहरीन के प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा से बात की और इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की तथा राजनीतिक, व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों में लगातार हुई प्रगति पर संतोष जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं की फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान प्रिंस खलीफा ने भारत के गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। 

इसे भी पढ़ें: बजट में आर्थिक पुनरुद्धार के लिए खर्च बढ़ाने पर जोर, आयकर में नहीं मिली राहत

पीएमओ के मुताबिक, ‘‘दोनों नेताओं ने भारत और बहरीन के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और इस बात पर संतोष जताया कि राजनीतिक, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों में लगातार प्रगति देखी गई है।’’ भारत और बहरीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना का दोनों देश वर्ष 2021-22 में स्वर्ण जयंती मना रहे हैं। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान बहरीन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों का बहुत अच्छे से खयाल रखने के साथ ही उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बहरीन के नेतृत्व के प्रति आभार जताया। इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन के सुल्तान हमद बिन ईसा अल खलीफा को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़