एक अकेला कितनों पर भारी...विपक्ष की नारेबाजी के बीच सीना ठोककर बोले PM मोदी- जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा

 PM Modi Speech
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 9 2023 8:02PM

पीएम मोदी ने कहा कि देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी है। कमल और कीचड़ का जिक्र कर पीएम ने विरोधियों पर तंज भी कसा। विपक्ष के हर आरोप पर प्रधानमंत्री गरजे, कांग्रेस के हर हमले पर राज्यसभा में बरसे।

8 फरवरी को जब प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में बोले थे तो विपक्ष सन्नाटे में चला गया था। 85 मिनट के स्पीच में मोदी ने 2024 की चुनावी स्टैट्रजी का ब्लू प्रिंट सामने रखा। पीएम मोदी ने विरोधियों को बता दिया कि चुनाव जीतना है और सरकार बनानी है तो हवाबाजी नहीं चलेगी। अब बारी राज्यसभा की थी। राज्यसभा में हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुभते सवाल दागे। पूछा नेहरू सरनेम में शर्मिंदगी क्यों? पीएम मोदी ने कहा कि देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी है। कमल और कीचड़ का जिक्र कर पीएम ने विरोधियों पर तंज भी कसा। विपक्ष के हर आरोप पर प्रधानमंत्री गरजे, कांग्रेस के हर हमले पर राज्यसभा में बरसे। विपक्ष शोर करता रहा और प्रधानमंत्री बोलते रहे। परिवारवाद को लेकर तंज कसा, कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़े किए। 

उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी

अनुच्छेद 356 के तहत आपातकालीन शक्तियों को लागू करके राज्य मशीनरी पर नियंत्रण रखने के अपने इतिहास के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये सबसे पुरानी पार्टी थी जिसने संवैधानिक प्रावधानों का सबसे अधिक दुरुपयोग किया और निर्वाचित राज्य सरकारों को अपनी इच्छा से गिरा दिया। पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर नारे भी लगाए लेकिन फिर भी वो लगातार बोलते रहे। पीएम मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं, एक प्रधानमंत्री ने अर्धशतक लगाते हुए 50 बार 'अनुच्छेद 356' का इस्तेमाल किया। वह नाम श्रीमती इंदिरा गांधी जी का है। 

नेहरू सरनेम रखने पर आपत्ति क्यों?

गांधी-नेहरू परिवार को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी अखबार में पढ़ा था कि 600 सरकारी योजनाएं गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर हैअगर नेहरू जी के नाम उल्लेख ना हुआ तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू परिवार की पीढ़ी को नेहरू नाम रखने पर आपत्ति क्यों है। पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे... जब वो गड्ढे खोद रहे थे, 6 दशक बर्बाद कर चुके थे... तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे। इतना बड़ा महान व्यक्ति अगर आपको मंजूर नहीं है, परिवार को मंजूर नहीं है और हमारा हिसाब मांगते रहते हैं।  कुछ लोगों को समझना होगा ये सदियों पुराना देश सामान्य मानवी की पसीनों से बना देश है, ये देश किसी परिवार की जागीर नहीं। 

जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके आरोपों की ‘कीचड’ से ‘कमल’ को खिलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह अकेले ही पूरे विपक्ष पर भारी पड़ रहे हैं, जिन्हें उनके विरोध में बारी-बारी से नारेबाजी करनी पड़ती है। अपनी छाती ठोकते हुए मोदी ने कहा कि वह देश के लिए जीते हैं और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, जिससे विपक्षी दल परेशान हैं तथा खुद को बचाने के लिए राजनीतिक खेल खेल रहे हैं।

एक अकेला कितनों पर भारी

पीएम मोदी ने कहा कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है... नारे बदलने के लिए उन्हें बदलाव करना पड़ रहा है... घंटे भर से आवाज नहीं रोक पाए हैं क्योंकि देश के लिए जीता हूं... देश के लिए कुछ करने के लिए निकला हूं।’’ उन्होंने विपक्षी सदस्यों पर हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक खेल खेलने वाले लोगों के अंदर वह हौसला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वे बचने का रास्ता खोज रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़