'देश के कोने-कोने में पहुंच रही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी', PM Modi बोले- विकसित भारत के संकल्प में शहरों की बहुत बड़ी भूमिका

pm modi
X @BJP4India
अंकित सिंह । Dec 16 2023 4:56PM

मोदी ने कहा कि इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' (शहरी) के लाभार्थियों से संवाद किया। 2024 चुनाव से पहले पीएम मोदी लोगों के बीच लगातार पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि हमारे देश की आत्मनिर्भर महिलाएं न सिर्फ अपना भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी वरदान बन रही हैं। हमारी सरकार ऐसे प्रतिबद्ध और मेहनती लोगों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई। 

इसे भी पढ़ें: Dharavi Project बना Maharashtra में राजनीतिक मुद्दा, उद्धव और शिंदे गुट आमने-सामने

मोदी ने कहा कि इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भले ही मोदी ने दिखाई है, लेकिन सच्चाई ये है कि आज देशवासियों ने उस यात्रा की कमान संभाल ली है। एक जगह जहां पर यात्रा खत्म होती है, वहां से दूसरे गांव या शहर के लोग इस यात्रा की अगुवाई करने लग जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बना सूरत का डायमंड एक्सचेंज, रविवार को PM Modi करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। आजादी के लंबे समय तक जो भी विकास हुआ, उसका दायरा देश के कुछ बड़े शहरों तक सीमित रहा। लेकिन आज हम देश के टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं। देश के सैंकड़ों छोटे शहर ही विकसित भारत की भव्य इमारत को सशक्त करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन हो या स्मार्ट सिटी मिशन, इनके तहत छोटे शहरों में मूल सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। गरीब हो, न्यू मिडिल क्लास हो, मिडिल क्लास हो या संपन्न परिवार हो, हर किसी को बढ़ती हुई सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़