जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बाली, कई नेताओं से होनी है मुलाकात
इंडोनेशिया के बाली में जी 20 देशों के 17वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके है। इस शिखर सम्मेलन के बाद 18वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भारत को मिलेगी। भारत को ये जिम्मेदारी उस समय मिली है जब दुनिया भर में कई मुद्दे चल रहे है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में हो रहे 17वें शिखर सम्मेलन के लिए आयोजन स्थल पर पहुंच गए है। इस सम्मेलन में चीन, अमेरिका, भारत समेत कई देश हिस्सा ले रहे है। माना जा रहा है की ये समिट काफी अहम होने वाला है क्योंकि इसमें रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को लेकर चर्चा की जा सकती है।
सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि, मैं ग्लोबल ग्रोथ, खाद्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य से जूडे मुद्दों पर वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा था कि समिट के दौरान वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत की भूमिका और प्रतिबद्धता को उजागर करेंगे।
बाली में 45 घंटे रुकेंगे प्रधानमंत्री
बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बाली में कुल 45 घंटे का प्रवास करेंगे। इस दौरान समिट में हिस्सा लेने के अलावा कई वैश्विक नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी। दुनिया भर के 10 वैश्विक नेताओं से प्रधान मंत्री मिलेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।
अन्य न्यूज़