PM मोदी ने की NCP की जमकर तारीफ, बदल सकता है महाराष्ट्र का सियासी गणित
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा आज मैं दो दलों, NCP और बीजद की सराहना करना चाहता हूं। इन दलों ने संसदीय मानदंडों का कड़ाई से पालन किया है।
महाराष्ट्र में सरकार गठन के बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी की जमकर तारीफ की है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी का बार-बार जिक्र किया।
PM Modi in Rajya Sabha: Today I want to appreciate two parties, NCP and BJD. These parties have strictly adhered to parliamentary norms. They have never gone into the well. Yet, they have raised their points very effectively. Other parties including mine can learn from them. pic.twitter.com/TXvUUOWJin
— ANI (@ANI) November 18, 2019
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा आज मैं दो दलों, NCP और बीजद की सराहना करना चाहता हूं। इन दलों ने संसदीय मानदंडों का कड़ाई से पालन किया है। वे कभी सबापति के आसन के समक्ष नहीं गए। फिर भी, उन्होंने अपनी बातों को बहुत प्रभावी ढंग से उठाया है। मेरा पार्टी सहित अन्य दल उनसे बहुत कुछ सिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सरकार बनाने को लेकर शिवसेना का बड़ा दावा, CMP पर तीनों दलों की लगी मुहर
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है। शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव में गई थी। जनता ने भाजपा गठबंधन को बहुमत दिया था पर मुख्यमंत्री पद कि रार के बाद शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया।
अन्य न्यूज़