अमेरिकी दौरे पर PM मोदी, जो बाइडेन के साथ इन मुद्दों पर होगी चर्चा
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (बुधवार को) अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा आयोजित कोविड-19 वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को अपनी द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 24 सितंबर को वाशिंगटन में अपनी बैठक में मजबूत और बहुआयामी भारत-अमेरिका संबंधों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में वैश्विक आतंकवाद, व्यापार, रक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी इसी महीने जाएंगे अमेरिका, जो बाइडेन से भी होगी मुलाकात, चीन और अफगानिस्तान पर होगी बात!
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (बुधवार को) अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा आयोजित कोविड-19 वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
किन मुद्दों पर होगी बात ?
उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को अपनी द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। दोनों देशों के बीच ग्लोबल पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने, व्यापार, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मज़बूत करने आदि पर चर्चा होने की उम्मीद है।
PM will be leaving for US tomorrow morning & return to India on Sept 26. He'll be accompanied by a high-level delegation including the EAM, NSA. The main elements of the program will be the first in-person meeting with US Pres, QUAD Leaders meet & UNGA: Foreign Secy HV Shringla pic.twitter.com/vAp0bskHen
— ANI (@ANI) September 21, 2021
इसी बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के प्रयास पर विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में ये ज़िक्र ज़रूर करेंगे की संयुक्त राष्ट्र में रिफॉर्म कैसे हो सकता है, इसकी ज़रूरत है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मुद्दों पर ज़रूर चर्चा होगी।
इसे भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत की नई मांग, योगी आदित्यनाथ को बनाया जाए प्रधानमंत्री
न्यूयॉर्क का भी दौरा करेंगे PM मोदी !
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को वापस लौटेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के वाशिंगटन और न्यूयॉर्क दोनों ही जगह पर जाने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के बाद क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
अन्य न्यूज़