प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में रखी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह शायद पहली बार है कि राज्य में किसी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जा रहा है जबकि उसी दिन दूसरे हवाई अड्डे की आधारशिला रखीं जा रही है।
ईटानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटानगर के समीप होल्लोंगी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए शनिवार को आधारशिला रखी और तेजू में एक उन्नत एवं पुन:संयोजित (रेट्रोफिटेड) हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। यहां आईजी पार्क में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शायद पहली बार है कि राज्य में किसी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जा रहा है जबकि उसी दिन दूसरे हवाई अड्डे की आधारशिला रखीं जा रही है। लोहित जिले में रिमोट के जरिए तेजू हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हवाई अड्डा गुवाहाटी, जोरहाट और होल्लोंगी को जोड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: राफेल पर शिवसेना का मोदी पर तंज, कहा- मकसद वायुसेना को मजबूत करने का था या...
उन्होंने बताया कि 125 करोड़ रुपये की लागत से बने तेजू हवाई अड्डे का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के फल एवं फूल कुछ ही घंटों में देश के किसी भी बाजार में पहुंच सकते हैं। पर्यटन उद्योग को राज्य के लिए धन बनाने वाला क्षेत्र बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे और रेल नेटवर्क के विकास से पर्यटन उद्योग समृद्ध होगा और कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मोदी ने कहा कि तेजू हवाई अड्डे से उड़ान योजना के तहत विमानों का परिचालन शुरू होगा। होल्लोंगी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा ईटानगर के लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि मौजूदा समय में ईटानगर से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 80 किलोमीटर दूर असम के लीलाबाड़ी में है।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने #ArunachalPradesh में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया @AAI_Official @MIB_India @MinOfPower @Ra_THORe @RajKSinghIndia pic.twitter.com/HwVuikryHQ
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 9, 2019
इसे भी पढ़ें: नागरिकता विधेयक को लेकर असम में आक्रोश, मोदी को फिर दिखाए गए काले झंडे
होल्लोंगी में हवाई अड्डे से दूरी एक चौथाई तक कम हो जाएगी। क्षेत्र में बेहतर संपर्क मुहैया कराते हुए यह हवाई अड्डा राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा। हवाई अड्डे से क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि बढ़ेगी और यह देश के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण होगा। अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे में ग्रीन बेल्ट, वर्षा जल संचय, ऊर्जा कुशल उपकरण के इस्तेमाल जैसी विशेषताएं हैं। उन्होंने बताया कि स्थान के चयन पर विवादों के चलते राज्य में यह महत्वाकांक्षी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना कई वर्षों से लंबित था। अधिकारियों ने बताया कि शुरूआत में कारसिंगसा को ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए चुना गया था लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने राज्य सरकार को कोई दूसरा स्थान ढूंढने के लिए कहा था।
आज नॉर्थ ईस्ट के विकास में नया इतिहास जुड़ रहा है।
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
थोड़ी देर पहले ही असम और नॉर्थ ईस्ट के विकास से जुड़े हज़ारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है : पीएम मोदी, लाइव सुनें 9345014501 पर। #NorthEastForModi pic.twitter.com/uuV33Uqz1v
अन्य न्यूज़