अफगानिस्तान के हालात को लेकर PM मोदी ने की बैठक, भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए दिए निर्देश
प्नधानमंत्री मोदी कहा, 'भारत को न केवल अपने नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए, बल्कि हमें उन सिख व हिंदू अल्पसंख्यकों को भी शरण देनी चाहिए जो भारत आना चाहते हैं और हमें अपने अफगान भाइयों और बहनों को भी हर संभव सहायता करनी चाहिए जो मदद के लिए भारत की ओर देख रहे हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी(CCS) की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजित डोभाल मौजूद रहे। सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में अफ़ग़ानिस्तान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।
इसे भी पढ़ें: तालीबान के कब्जे के बाद मोदी सरकार के सामने हैं ये अहम मुद्दे
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्नधानमंत्री मोदी कहा, "भारत को न केवल अपने नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए, बल्कि हमें उन सिख व हिंदू अल्पसंख्यकों को भी शरण देनी चाहिए जो भारत आना चाहते हैं और हमें अपने अफगान भाइयों और बहनों को भी हर संभव सहायता करनी चाहिए जो मदद के लिए भारत की ओर देख रहे हैं।"
At the meeting of the Cabinet Committee on Security today, PM Modi instructed all officials concerned to undertake all necessary measures to ensure safe evacuation of Indian nationals from Afghanistan in the coming days pic.twitter.com/QmfejDoJEo
— ANI (@ANI) August 17, 2021
अन्य न्यूज़