विकास की कावड़ यात्रा लिए पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण चारों दिशाओं में निकले हैं पीएम मोदी, अकोला में बोले अमित शाह

Amit Shah
BJP
अभिनय आकाश । Apr 23 2024 6:13PM

अकोला की कावड़ यात्रा पूरे देश में प्रसिद्ध है। पूर्णा नदी का पानी लेकर सभी महादेव पर चढ़ाने जाते हैं। उसी तरह मोदी जी भी विकास की कावड़ यात्रा लेकर पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण चारों दिशाओं में निकले हुए हैं। आज हनुमान जयंती है और अभी थोड़े समय पहले ही मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर के उनका भव्य मंदिर बनाया है। INDI अलायंस वाले कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था।

अमित शाह ने महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस और इनके चट्टे-बट्टों ने राम मंदिर को अटका कर रखा, भटका कर और लटका कर रखा। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर के जय श्रीराम कर दिया। समग्र देश का विकास करना, विकसित भारत बनाना, यही संकल्प है इस कावड़ यात्रा का। कांग्रेस वाले देश को दुनिया में 11वें नंबर का अर्थतंत्र बनाकर छोड़ गए थे। मोदी जी भारत को पांचवें नंबर पर लाए, अब आप उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, पांचवें नंबर से तीसरे नंबर पर लाने का काम हमारे मोदी जी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Chhattigarh: अमित शाह ने नक्सलियों को दी चेतावनी, बोले- आत्मसमर्पण करें नहीं तो जड़ से उखाड़ दिया जाएगा

अकोला की कावड़ यात्रा पूरे देश में प्रसिद्ध है। पूर्णा नदी का पानी लेकर सभी महादेव पर चढ़ाने जाते हैं। उसी तरह मोदी जी भी विकास की कावड़ यात्रा लेकर पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण चारों दिशाओं में निकले हुए हैं। आज हनुमान जयंती है और अभी थोड़े समय पहले ही मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर के उनका भव्य मंदिर बनाया है। INDI अलायंस वाले कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस और इनके चट्टे-बट्टों ने राम मंदिर को अटका कर रखा, भटका कर और लटका कर रखा। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर के जय श्रीराम कर दिया।

इसे भी पढ़ें: RJD ने मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध करने वाली कांग्रेस से हाथ मिला लिया : Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक, अनुच्छेद 370 को एक अवैध बच्चे की तरह लाड़-प्यार दिया। मैं शरद पवार से जरूर कुछ पूछना चाहता हूं, क्योंकि उद्धव जी से पूछने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने बेटे के अलावा कुछ दिखता ही नहीं है। परंतु मैं शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि आप 10 साल तक कांग्रेस की केंद्र सरकार में कृषि मंत्रालय संभालते थे। इन 10 साल में सोनिया-मनमोहन की सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए कितना पैसा दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़