अपनी मां के बेहद करीब थे PM Modi, कई मौकों पर मां को याद कर हुए हैं भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन 30 दिसंबर को हो गया है। हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बा के काफी करीब रहे हैं। कई मौके पर उन्होंने अपनी मां का जिक्र किया है। पीएम मोदी कई बार खास मौकों से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने उनके घर भी जाते रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इस सप्ताह ही उनकी तबियत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद 30 दिसंबर की सुबह 3.30 बजे के आस पास उन्होंने अंतिम सांस ली। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर को अपनी मां से मुलाकात भी की थी।
यहां उन्होंने अपनी मां का हालचाला जाना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के काफी करीब थे। उन्हें जब भी अपने व्यस्त जीवन से समय मिलता था वो तभी अपनी मां से मुलाकात करने जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई खास मौकों पर अपनी मां का आशीर्वाद लेते नजर आते रहे थे। हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले भी उन्होंने अपनी मां से मुलाकात कर जीत का आशीर्वाद लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर अपनी मां का जिक्र करते रहते थे। कई कार्यक्रमों में मंच से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के बारे में बात करते दिखे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के बारे में काफी बातें होती रहती थी। ऐसे ही एक बार पीएम मोदी ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के साथ मंच साझा किया था। इस दौरान मार्क के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए थे।
मां हैं स्तंभ
पीएम मोदी ने मार्क जकरबर्ग के साथ हुए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां उनके जीवन का स्तंभ है। दरअसल मार्क ने पीएम मोदी से उनकी मां के संबंध में सवाल किए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पिताजी का निधन जब हुआ हम सभी भाई बहन तब छोटे थे। हमारा गुजारा करना भी बेहद मुश्किल था मगर मां ने आस पड़ोस के घरों में बर्तन साफ करने, पानी भरने और मजदूरी करने का काम शुरू किया। उन्होंने कहा था कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक मां को अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए कितना कष्ट उठाना पड़ा होगा। अपनी मां के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी काफी भावुक हो गए थे। वो स्टेज पर ही रोने लगे थे। यहां तक की उनकी आंखों में आंसू आ गए थे, जिन्हें पोंछते हुए दिखाई दिए थे।
अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में किया था जिक्र
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इंटरव्यू किया था, जिसमें उन्होंने अपनी मां के साथ भावुक रिश्तों पर भी रोशनी डाली थी। अक्षय ने प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि क्या वो अपने वेतन में से मां के लिए हर महीने कुछ हिस्सा भेजते हैं तो उन्होंने कहा था उनकी मां आज भी उन्हें पैसे देती है। जब भी वो अपनी मां से मिलते हैं तो उनकी मां उनके हाथ में कुछ पैसे जरुर रखती है।
उन्होंने कहा था कि उनकी मां उनसे कोई अपेक्षा नहीं रखती और ना ही उनके ये जरुरतें है। उन्होंने बताया था कि उनके परिवार का कोई खर्च सरकारी खर्च नहीं है। इस दौरान उन्होंने साफ किया था कि उनका अपनी मां के प्रति लगाव या प्यार कम नहीं है मगर जिम्मेदारियों के कारण चीजें थोड़ी अलग हो गई है।
अपनी मां के साथ लोक कल्याण मार्ग पर बिताए पलों को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मैं एक बार मां को दिल्ली लेकर आया था। मगर यहां उन्हें अधिक समय देना संभव नहीं हो पाता था। कभी कभी ही हमने साथ में खाना खाया होगा। कभी देर से आता था, कभी 12 भी बजे थे तो मां सोचती थी कि मैं क्या कर रहा हूं।
मां के जन्मदिन पर लिखा था ब्लॉग
पीएम मोदी ने हाल ही में अपनी मां के जन्मदिन पर खाल ब्लॉग लिखा था। इस दौरान उन्होंने अपनी मां के बलिदानों को याद किया था। उन्होंने अपनी मां की खूबियों का भी जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था कि पीएम मोदी ने कम उम्र में अपना घर छोड़ा था। मगर उनकी मां को लेकर उनका प्यार कभी कम नहीं हुआ। पीएम मोदी लगातार अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात उनसे मिलने भी जाते रहते थे। बता दें कि पीएम मोदी की मां का हीराबेन का जन्म मेहसाणा में 18 जून 1922 को हुआ था।
अन्य न्यूज़