PM Modi ने महेन्द्रगढ़ सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर गहरा शोक जताया
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में छह विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ। इसमें छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गये।
इसे भी पढ़ें: Kerala : BJP ने की वायनाड में सुल्तान बाथेरी का नाम बदलकर गणपतिवट्टोम करने की मांग
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
अन्य न्यूज़