PM मोदी संग जो बाइडेन की बैठक, US के राष्ट्रपति बोले- हम एक नया अध्याय देख रहे हैं

pm narendra modi

इस मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया कि मैं एक द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी कर रहा हूं। मैं भारत के साथ बेहतर संबंध के लिए प्रतिबद्ध हूं।

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। जिसमें कोरोना, अफगानिस्तान, जलवायु परिवर्तन समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: जिस ड्रोन से अमेरिका ने कासिम सुलेमानी को मारा वो अब होगा भारत के पास! रक्षा सौदों के लिहाज से पीएम मोदी की यात्रा यूं हुई खास

इस बैठक का वीडियो भी सामने आया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड का अपना महत्व है। इस दशक में ट्रेड के क्षेत्र में भी हम एक दूसरे को काफी मदद कर सकते हैं। बहुत सी चीजें हैं जो अमेरिका के पास हैं जिनकी भारत को ज़रूरत है। बहुत सी चीजें भारत के पास हैं जो अमेरिका के काम आ सकती हैं।

इस प्लेनेट के हम ट्रस्टी हैं

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये दशक उस ट्रस्टीशिप के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, महात्मा गांधी हमेशा इस बात की वकालत करते थे कि इस प्लेनेट के हम ट्रस्टी हैं। ये ट्रस्टीशिप की भावना भी भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों में बहुत अहमियत रखेगी।

बाइडेन ने हर क्षेत्र में की यूनिक पहल

प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन से कहा कि आपने पदभार संभालने का बाद कोविड हो, जलवायु परिवर्तन हो या क्वाड हो, हर क्षेत्र में एक यूनिक पहल की है जो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा प्रभाव पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत में भी इन सभी मुद्दों पर हम विस्तार से विचार विमर्श कर सकते हैं। हम कैसे साथ चल सकते हैं, दुनिया के लिए भी हम क्या अच्छा कर सकते हैं, इसपर हम आज सार्थक चर्चा करेंगे।

वहीं जो बाइडेन ने बातचीत में कहा कि हम भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी और मैं इस बारे में बातचीत करने जा रहे हैं कि हम कोविड-19 से निपटने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए क्या कर सकते हैं।

मुलाकात से पहले क्या बोले बाइडेन ?

इस मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया कि मैं एक द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी कर रहा हूं। मैं भारत के साथ बेहतर संबंध के लिए प्रतिबद्ध हूं। इस बैठक में कोरोना, जलवायु परिवर्तन, स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र पर चर्चा होगी।

जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की कई बार फोन पर बातचीत हुई है लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात है। हालांकि दोनों नेताओं ने कई डिजिटल शिखर सम्मेलनों में भी हिस्सा लिया है। इनमें मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित क्वाड बैठक भी शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़