दीदी और TMC की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी: सिलीगुड़ी में बोले PM मोदी

modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नॉर्थ बंगाल की इस धतरी ने आज ऐलान कर दिया है- तृणमूल सरकार जा रही है, भाजपा सरकार आ रही है। बंगाल में नववर्ष शुरू होने वाला है और नववर्ष में बुराई पर अच्चाई की जीत होने जा रही है। भाजपा की जीत होने जा रही है।

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नॉर्थ बंगाल, भारत मां के गले में ऐसी भव्य माला है जिसमें अलग-अलग भाषा, जाति, भिन्न-भिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग फूलों में गुंथे हुए हैं। यहां एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखती है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल चुनाव : चौथे चरण में वोटिंग के दौरान हिंसा, फायरिंग में 4 लोगों की मौत का दावा 

पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ बंगाल की इस धतरी ने आज ऐलान कर दिया है- तृणमूल सरकार जा रही है, भाजपा सरकार आ रही है। बंगाल में नववर्ष शुरू होने वाला है और नववर्ष में बुराई पर अच्चाई की जीत होने जा रही है। भाजपा की जीत होने जा रही है। पहले तीन चरण में बंगाल में भाजपा के पक्ष में बंपर मतदान हुआ है और भारी संख्या में हुआ यह मतदान असोल परिवर्तन के लिए है।

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश बंगाल के लोगों की इच्छा शक्ति को देखकर गर्व महसूस कर रहा है। यह असोल परिवर्तन की इच्छा शक्ति है। सोनार बांग्ला की इच्छा शक्ति है। मैं जहां-जहां जा रहा हूं, हर जगह हर कोने में ऐसा उत्साह, ऐसा विश्वास चारों तरफ दिखाई दे रहा है। खासतौर पर माताओं, बहनों का उत्साह देख रहा हूं। मैं इन लोगों को सर झुकाकर नमन करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में पहली बार वोट डालने आए युवक की गोली मारकर हत्या, पार्टियां एक-दूसरे पर लगा रही आरोप 

इस दौरान पीएम मोदी ने कूचबिहार की घटना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन देखकर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है। कुर्सी जाते देख दीदी इस स्तर पर उतर आई है। लेकिन मैं दीदी, तृणमूल और उनके गुंडों को साफ-साफ कह देना चाहता हूं कि दीदी और तृणमूल की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो कुछ भी हुआ उसके दोषियों पर सख्त-से-सख्त कार्रवाई हो।  

यहां देखें पूरी रैली:- 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़