SemiconIndia Conference में बोले PM Modi, भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए अवसरों का पूरा संसार
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में आपके लिए अवसर ही अवसर हैं। भारत का लोकतंत्र, भारत की जनसांख्यिकी और भारत से मिलने वाला लाभांश आपके व्यवसाय को दोगुना, तिगुना कर सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। नरेंद्र मोदी ने आज (28 जुलाई) गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, सम्मेलन का विषय 'भारत के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को उत्प्रेरित करना' है। इसका उद्देश्य उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों के वैश्विक नेताओं को एक साथ लाना है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे सॉफ़्टवेयर को अपडेट करना आवश्यक है, वैसे ही यह कार्यक्रम भी है। सेमीकॉनइंडिया के माध्यम से उद्योग, विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के साथ संबंध अपडेट होते रहते हैं। मेरा यह भी मानना है कि संबंधों में तालमेल के लिए यह आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के 300 कॉलेजों में सेमीकंडक्टर पाठ्यक्रम शुरू होंगे।
इसे भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर PM Modi का तंज, भ्रष्टाचारियों-परिवारवादियों ने अपनी जमात का नाम बदल लिया, चेहरे, पाप, आदतें सब वही हैं
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में आपके लिए अवसर ही अवसर हैं। भारत का लोकतंत्र, भारत की जनसांख्यिकी और भारत से मिलने वाला लाभांश आपके व्यवसाय को दोगुना, तिगुना कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम भारत के डिजिटल क्षेत्र और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में तेजी से वृद्धि देख रहे हैं। कुछ साल पहले भारत इस क्षेत्र में एक उभरता हुआ खिलाड़ी था और आज, वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में हमारी हिस्सेदारी कई गुना बढ़ गई है। मोदी ने कहा कि 2014 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 30 बिलियन डॉलर से भी कम था। आज यह 100 अरब डॉलर को पार कर गया है। सिर्फ दो साल में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दोगुना हो गया है।
इसे भी पढ़ें: Manipur को लेकर BJP में भी उठने लगे विरोध के सुर, विनोद शर्मा का पार्टी से इस्तीफा, PM Modi पर लगाए आरोप
मोदी ने कहा कि भारत में निर्मित मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना हो गया है। जो देश कभी मोबाइल फोन का आयातक था, वह आज दुनिया के बेहतरीन मोबाइल फोन बनाकर उनका निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल, हम सभी ने SemiconIndia के पहले संस्करण में भाग लिया था। उस समय यह चर्चा हो रही थी - भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश क्यों करें? अब जब हम मिल रहे हैं, एक साल बाद, तो सवाल बदल गया है। अब कहा जा रहा है- निवेश क्यों न करें? सवाल ही नहीं हवा का रुख भी बदल गया है। मोदी ने कहा कि ये बदलाव आपके और आपके प्रयासों से आया है...आपने अपने भविष्य को भारत की आकांक्षाओं से जोड़ा है। आपने अपने सपनों को भारत के सामर्थ्य से जोड़ा है और भारत कभी किसी को निराश नहीं करता।
अन्य न्यूज़