PM मोदी ने गायत्री परिवार प्रमुख से कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने की अपील की

modi

मोदी ने गायत्री परिवार प्रमुख प्रणव पण्ड्या से कहा, ‘‘आप स्वयं एक फिजिशियन भी हैं और आप वैज्ञानिक तरीके से इस बीमारी से बचने के लिए जनमानस को अवगत करा सकते हैं।’’ पण्ड्या ने प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गायत्री परिवार प्रमुख प्रणव पण्ड्या से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और उनसे कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता फैलाने में मदद करने का अनुरोध किया। मोदी ने उनसे कहा, ‘‘आप स्वयं एक फिजिशियन भी हैं और आप वैज्ञानिक तरीके से इस बीमारी से बचने के लिए जनमानस को अवगत करा सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: निजामुद्दीन में मरकज़ के इज्तिमा में दो हजार लोगों ने शिरकत की

पण्ड्या ने प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। पण्ड्या ने मोदी को देशभर में फैले गायत्री परिवार के पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों द्वारा लोगों को भोजन के पैकेट पहुंचाए जाने तथा मुख्यमंत्री राहत कोष एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक रूप से किये जा रहे सहयोग से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने योग गुरु रामदेव, श्री श्री रविशंकर और जग्गी वासुदेव समेत धार्मिक नेताओं के साथ कोरोना वायरस पर चर्चा के तहत पण्ड्या से बात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़