Bihar के छपरा की सिंगर Swati Mishra के मुरीद हुए PM Modi, गायिका द्वारा "राम आएंगे" गाने को किया शेयर

PM Modi Center
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले रामभक्तों से अपील की थी कि सोशल मीडिया पर श्रीराम भजन के हैशटैग के साथ भजन शेयर करें। इसका जिक्र उन्होंने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात में भी किया था।

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाना है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट पूरी तैयारियों को करने में जुटा हुआ है। राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जहां दूर दराज से लोग पहुंचेंगे वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी हिस्सा लेकर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग राम मंदिर को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जो बिहार के छपरा की रहने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा ने गाया है। स्वाति ने अपने यूट्यूब चैनल पर राम आएंगे भजन गाया है, जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा है कि ये भजन मंत्रमुग्ध कर देता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिंगर स्वाति मिश्रा भजन मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे गाती हुई दिख रही है। इस गीत का वीडियो लिंक शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि श्रीराम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा का ये गीत भक्ति से भरा है, जो मंत्रमुग्ध कर देता है।

पीएम मोदी ने की थी खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले रामभक्तों से अपील की थी कि सोशल मीडिया पर श्रीराम भजन के हैशटैग के साथ भजन शेयर करें। इसका जिक्र उन्होंने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात में भी किया था। 

जानें कौन हैं ये सिंगर 

बता दें कि स्वाति मिश्रा मूल रूप से बिहार के छपरा की रहने वाली है। सोशल मीडिया पर लंबे समय से उनके भजन और गाने काफी वायरल होते आए है। सिंगिंग की दुनिया में लंबे समय से वो काम कर रही है। उनके भजन सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है। वर्तमान में वो मुंबई में रहते हुए म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़