कांग्रेस को आगे ले जाने में मल्लिकार्जुन खड़गे को पूरा सहयोग देने का संकल्प लेता हूं: थरूर

Tharoor
ANI

कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों हारने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी को आगे ले जाने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नए प्रमुख को पूरा सहयोग और समर्थन देने का बुधवार को संकल्प लिया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे  के हाथों हारने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी को आगे ले जाने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नए प्रमुख को पूरा सहयोग और समर्थन देने का बुधवार को संकल्प लिया। खरगे को बुधवार को औपचारिक रूप से निर्वाचन पत्र सौंपा गया और इसी के साथ उन्होंने यहां एआईसीसी मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘खरगे जी के अपने नए कार्यालय में बैठने के बाद संक्षिप्त बातचीत के लिए एकत्र हुए।

इसे भी पढ़ें: PM बनने के बाद पहली बार चीन के दौरे पर जाएंगे शहबाज शरीफ, तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गए जिनपिंग से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस को आगे ले जाने में उन्हें अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का संकल्प लिया।’’ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खरगे और सोनिया गांधी के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले थरूर ने खरगे को कांग्रेस अध्यक्ष की आधिकारिक जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की।

इसे भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: आस्था की नगरी सोमनाथ के चुनावी इतिहास में कांग्रेस का रहा है जलवा

80 वर्षीय खरगे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में 66 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी थरूर को 84 प्रतिशत से अधिक मतों से पराजित किया। खरगे को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल) के 9,385 में से 7,897 वोट मिले, जबकि थरूर को 1,072 वोट मिले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़