Shubman Gill समेत इन खिलाड़ियों का नाम 450 करोड़ के चिटफंड घोटाले में जुड़ा, CID से मिल सकता है समन
इस घोटाले में शुभमन गिल, मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साई सुदर्शन का नाम सामने आया है। रिपोर्ट की मानें तो अधिकारियों ने भूपेंद्र सिंह जाला (निवेश धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड) को पकड़ा है। हिरासत में रहने के बाद ही उसने इन खिलाड़ियों के नाम बताए है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार शुभमन गिल पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। शुभमन गिल का नाम 'चिटफंड घोटाले' में सामने आ रहा है। बल्लेबाज शुभमन गिल समेत गुजरात टाइटन्स के तीन अन्य खिलाड़ी भी हैं जो 450 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हो सकते है।
इस घोटाले में शुभमन गिल, मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साई सुदर्शन का नाम सामने आया है। रिपोर्ट की मानें तो अधिकारियों ने भूपेंद्र सिंह जाला (निवेश धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड) को पकड़ा है। हिरासत में रहने के बाद ही उसने इन खिलाड़ियों के नाम बताए है। पुलिस से उसने कहा कि उसने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने जो निवेश किया है उसके पैसे वापस नहीं हुए है। बता दें कि शुभमन गिल ने पोंजी स्कीम में कथित रूप से 1.95 करोड़ रुपये की राशि निवेश की थी। अन्य क्रिकेटर जिनका नाम इसमें सामने आया है उन्होंने इससे कम निवेश किया है।
अगर इस मामले में मेहता का नाम सामने आएगा तो कार्रवाई कड़ी होगी। अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट की मानें तो एक अधिकारी का कहना है कि सीआईटी की टीम ने अनाधिकारिक पुस्तक को अपने कब्जे में लिया है। सोमवार से ही लगातार अलग अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी टीमें कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूपेंद्र सिंह जाला 6000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल है। कई कंपनियां उसके नाम पर है। उसकी कंपनी वादा करती है कि एक निश्चित राशि जमा करने पर शानदार रिटर्न मिलता है। रिपोर्ट में जो वादे कहा गया है कि घोटाले के अबतक पुख्ता सबूत नहीं मिले है। ऐसे में शुभमन अभी उतने चिंता ग्रस्त नहीं है।
अन्य न्यूज़