Plane crash: अंतिम संस्कार के लिए बेलगावी पहुंचा विंग कमांडर का पार्थिव शरीर

 Mirage-2000
प्रतिरूप फोटो
ANI

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के दो अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें विंग कमांडर सारथी की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

बेलगावी। मध्य प्रदेश में सुखोई-30एमकेआई और मिराज-2000 विमान दुर्घटना के एक दिन बाद हादसे में जान गंवाने वाले विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर यहां पहुंचा। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के दो अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें विंग कमांडर सारथी की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। सारथी के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एक विशेष विमान से लाया गया और बाद में उसे गणेशपुर स्थित उनके घर ले जाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh में ‘लाड़ली बहना योजना’ शुरू की जाएगी : चौहान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (टीएसी-डीई) के प्रशिक्षक विंग कमांडर सारथी के आवास पर लोग शोकाकुल नजर आए। उनके असामयिक निधन से परिजन व रिश्तेदार दुखी हैं। पैंतीस-वर्षीय पायलट के परिवार में उनकी पत्नी, तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है। आईएएफ अधिकारी सारथी के पिता रेवानसिद्दप्पा सारथी एक सेवानिवृत्त मानद कप्तान हैं और जबकि उनके भाई प्रवीण सारथी सेवारत ग्रुप कैप्टन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़