Bihar की राजनीति पर बोले PK, राजनीतिक सफर के आखिरी पड़ाव पर नीतीश, अगला चुनाव NDA बनाम जन सुराज होगा

PK
ANI
अंकित सिंह । Aug 7 2024 7:27PM

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर आखिरी पड़ाव पर है। जब वह राजनीति से भाग गये थे तो उनके नेता मेरे पास मदद मांगने आये थे। अगर मैंने उनकी मदद नहीं की होती तो आज नीतीश कुमार और जेडीयू कहां होते, मुझे नहीं पता।

राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार की राजनीतिक यात्रा अपने अंतिम चरण में है और विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला जन सुराज और एनडीए के बीच होगा। किशोर 2 अक्टूबर को अपने जन सुराज अभियान को एक पार्टी में बदलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में, मैंने आकलन किया है कि लोगों का एक बड़ा वर्ग, भाजपा, जदयू, राजद या किसी भी राजनीतिक प्रतिष्ठान से जुड़े लगभग 100% लोग बिहार में बदलाव चाहते हैं। वे जन सुराज को एक अवसर के रूप में देखते हैं कि वे मिलकर गिरमिटिया मजदूरों की स्थिति से मुक्ति पाने के लिए एक पार्टी बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'बिहार को नीतीश-लालू से छुटकारा दिलाना मेरी प्राथमिकता', अपनी पार्टी के बड़े एजेंडे पर बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर आखिरी पड़ाव पर है। जब वह राजनीति से भाग गये थे तो उनके नेता मेरे पास मदद मांगने आये थे। अगर मैंने उनकी मदद नहीं की होती तो आज नीतीश कुमार और जेडीयू कहां होते, मुझे नहीं पता। विधानसभा चुनाव का मुकाबला जन सुराज और एनडीए के बीच होगा - जिसका टायर जेडीयू पहले ही पंचर हो चुका है। किशोर ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राजद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, इस सदी में राजद ने अपने दम पर कोई चुनाव नहीं जीता है। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश के ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया ईमेल, FIR दर्ज

चुनाव रणनीतिकार ने कहा, "मुसलमान राजद के लिए ईंधन हैं, लेकिन अब वे (मुसलमान) समझते हैं कि अगर किसी पार्टी ने उनका सबसे अधिक शोषण और विश्वासघात किया है, तो वह राजद है।"बिहार में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होंगे। किशोर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि जन सुराज राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जहां बड़े पैमाने पर एनडीए और राजद के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच द्विध्रुवीय मुकाबला देखा गया है। राज्य की राजनीति में राजद और जदयू का दबदबा रहा है, लेकिन पहली बार ऐसा लग रहा है कि जन सुराज तीसरी क्षेत्रीय ताकत बनकर उभर सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़