पिनरायी विजयन ने एक बार मुझे माकपा में शामिल होने का न्योता दिया था: सुरेश गोपी

Suresh Gopi
ANI

यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर वह इस बात से इनकार कर सकते हैं तो करके दिखाएं। मैंने उनसे कहा था कि मैं पार्टी में शामिल नहीं हो सकता क्योंकि मुझे राजनीति पसंद नहीं है। मैंने यही बात सभी नेताओं से कही थी।’’

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने एक बार उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।

केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री गोपी ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर वह इस बात से इनकार कर सकते हैं तो करके दिखाएं। मैंने उनसे कहा था कि मैं पार्टी में शामिल नहीं हो सकता क्योंकि मुझे राजनीति पसंद नहीं है। मैंने यही बात सभी नेताओं से कही थी।’’

गोपी ने कहा कि हालांकि दो अगस्त, 2014 को कुछ घटनाओं के कारण वह राजनीति में आने को मजबूर हुए। उन्होंने घटनाओं के बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा। उन्होंने दावा किया, ‘‘माकपा ने मेरा समर्थन करने की कोशिश की थी, लेकिन वे कर नहीं पाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़