तस्वीरें सामने आने के बाद तृणमूल नेता ने दी सफाई, संसद सेंध केस के आरोपियों से संबंध से किया इनकार

Trinamool
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 15 2023 4:22PM

ललित झा के साथ अपनी तस्वीर पर टीएमसी विधायक ने कहा कि भाजपा मुद्दे की गंभीरता को नहीं समझती है। मैं नहीं जानता वह कौन है. मैंने सुना है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

तृणमूल कांग्रेस नेता तापस रॉय ने शुक्रवार को संसद सुरक्षा उल्लंघन के 'मास्टरमाइंड' ललित झा के साथ कोई संबंध होने से इनकार किया। इससे एक दिन पहले भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ललित के साथ रॉय की एक तस्वीर साझा की थी और आरोप लगाया था कि दोनों करीबी सहयोगी थे।

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: सुरक्षा में सेंध पर भारी हंगामा, नहीं चल पाई कार्यवाही, लोकसभा-राज्यसभा स्थगित

ललित झा के साथ अपनी तस्वीर पर टीएमसी विधायक ने कहा कि भाजपा मुद्दे की गंभीरता को नहीं समझती है। मैं नहीं जानता वह कौन है. मैंने सुना है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस फोटो से बीजेपी क्या साबित करना चाहती है? क्या उसकी कोई और छवि मेरे पास है? क्या कोई परिस्थितिजन्य साक्ष्य या किसी प्रकार का साक्ष्य है? रॉय ने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी कदम उठाएंगे। भाजपा द्वारा ललित झा के साथ टीएमसी नेता तापस रॉय और सौम्या बख्शी की तस्वीर साझा करने के बाद, टीएमसी ने भाजपा के मैसूरु सांसद प्रताप सिम्हा पर निशाना साधा, जिन्होंने संसद में धुआं बमों की तस्करी करने वाले घुसपैठियों को पास की सुविधा प्रदान की थी। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार की वाराणसी रैली रद्द, जदयू का दावा- योगी सरकार ने नहीं दी इजाजत, भाजपा ने बताई अलग कहानी

टीएमसी यूथ कांग्रेस के महासचिव सौम्या बख्शी ने पुष्टि की कि फोटो में वह खुद हैं, लेकिन उन्हें झा के बारे में नहीं पता, उन्होंने कहा कि उनके साथ सेल्फी लेने वाले हर किसी को जानना संभव नहीं है। 2001 के संसद आतंकवादी हमले की बरसी पर एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन में दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए, कनस्तरों से रंगीन धुआं छोड़ा और नारे लगाए। घुसपैठियों पर जल्द ही सांसदों ने काबू पा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़