Thane के ‘लॉज’ में व्यक्ति मृत मिला

dead
creative common

‘लॉज’ के कर्मचारियों की मदद से उसने अपने दोस्त का कमरा खुलवाया, लेकिन वह अचेत पड़ा था। चौरसिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक मित्र के साथ ‘लॉज’ में ठहरा 35 वर्षीय व्यक्ति कमरे में मृत पाया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अरविंद सुखाई चौरसिया और उसके दोस्त संजोग सुरेश तिंगोटे (29) को 24 जुलाई को ठाणे स्टेशन से शिरडी के लिए रेलगाड़ी में सवार होना था, लेकिन वो इसमें विफल रहे।

इसके बाद दोनों ने ठाणे स्टेशन के बाहर एक ‘लॉज’ में दो कमरे लिए। उन्होंने शराब और आम का शरबत पीया और अपने-अपने कमरों में चले गए। अधिकारी ने बताया कि तिंगोटे ने अगले दिन सुबह करीब सात बजे चौरसिया को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

‘लॉज’ के कर्मचारियों की मदद से उसने अपने दोस्त का कमरा खुलवाया, लेकिन वह अचेत पड़ा था। चौरसिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि कोपरी पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़