धोलेरा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के डेवलपमेंट के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल मे दी अनुमति, 48 महीने के भीतर होगा निर्माण कार्य
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि धोलेरा गुजरात में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के डेवलपमेंट के लिए आज उसे अनुमति दी गई है। 2016 में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पॉलिसी के अंतर्गत धोलेरा में एक नया एयरपोर्ट बनाने की पहल की गई थी। इसके लिए 1,501 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध की जा चुकी है।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल का बैठक हुई। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि धोलेरा गुजरात में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के डेवलपमेंट केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अनुमति दी है।
इसे भी पढ़ें: देश को कब मिलेगा नया 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ'? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- जारी है प्रक्रिया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि धोलेरा गुजरात में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के डेवलपमेंट के लिए आज उसे अनुमति दी गई है। 2016 में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पॉलिसी के अंतर्गत धोलेरा में एक नया एयरपोर्ट बनाने की पहल की गई थी। इसके लिए 1,501 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड इसे बनाने का काम करेगी। इसमें 51 फीसदी शेयर होल्डिंग भारत सरकार, 33 फीसदी हिस्सेदारी गुजरात सरकार और 16 फीसदी हिस्सेदारी नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ट्रस्ट (NICDIT) की होगी।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का किया उद्घाटन, बोले- भारत शाश्वत है, क्योंकि यह संतों की धरती है
उन्होंने बताया कि इसका निर्माण 48 माह के भीतर किया जाएगा। यह यात्री सुविधा के साथ-साथ कार्गो सुविधा भी प्रदान करेगा।
Permission granted for development of Greenfield Airport in Dholera, Gujarat. In 2016, under Greenfield Airports Policy, initiative was taken to develop a new Greenfield Airports in Dholera. Its environment clearance and security clearance have come: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/tecugrg5L8
— ANI (@ANI) June 14, 2022
अन्य न्यूज़