डीडीसी चुनाव परिणाम को लेकर पी चिदंबरम का दावा, J&K के लोगों ने भाजपा को किया खारिज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘‘जम्मू क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाजपा की विभाजनकारी और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है। कांग्रेस और गुपकर गठबंधन भाजपा के खिलाफ खड़े हुए और उसके समान सीटें जीत सकते हैं। यह एक अच्छा संकेत है।’’
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणाम को लेकर मंगलवार को दावा किया कि इस केंद्रशासित प्रदेश के लोगों ने भाजपा और उसकी नीति को खारिज कर दिया है। पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘लोकतांत्रिक अधिकारों वंचित किए जाने के बावजूद बिना झुके हुए कश्मीर घाटी के मतदाताओं ने भाजपा एवं उसकी गलत नीति को सख्ती से खारिज किया है। मैं मतदाताओं की उनके साहस और संकल्प के लिए सराहना करता हूं।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जम्मू क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाजपा की विभाजनकारी और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है। कांग्रेस और गुपकर गठबंधन भाजपा के खिलाफ खड़े हुए और उसके समान सीटें जीत सकते हैं। यह एक अच्छा संकेत है।’’
इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने डीडीसी चुनाव के नतीजों को भाजपा के लिए आंख खोलने वाला बताया
डीडीसी के चुनावों की मतगणना में मंगलवार देर शाम तक गुपकर के उम्मीदवार 81 सीटों पर आगे चल रहे हैं और उन्हें 30 सीटें मिल चुकी हैं। वहीं भाजपा 56 सीटों पर आगे चल रही है और उसे आठ सीटों पर जीत मिल चुकी है। कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है और उसने अब तक चार सीटों पर जीत हासिल की है।
Undeterred by the denial of democratic rights, the voters of the Kashmir valley have firmly rejected the BJP and its misguided Kashmir policy. I compliment the voters for their courage and resolve
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 22, 2020
अन्य न्यूज़