जम्मू-कश्मीर की जनता बीजेपी के ढाए जुल्म से त्रस्त, चुनाव में करेगी वोट से चोट - Congress
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेता ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य की जनता परिवर्तन लाने का मूड बन चुकी है। जिसका प्रमुख कारण केंद्र सरकार द्वारा उनके ऊपर पिछले 10 साल में ढाये गए जुल्म हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को दो टुकड़ों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने से लोगों में बीजेपी के प्रति खासी नाराजगी है।
जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंची है। जहां हमारे रिपोर्टर ने जम्मू ईस्ट से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे योगेश साहनी से बात की।
इस दौरान कांग्रेस नेता ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य की जनता परिवर्तन लाने का मूड बन चुकी है। जिसका प्रमुख कारण केंद्र सरकार द्वारा उनके ऊपर पिछले 10 साल में ढाये गए जुल्म हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े प्रदेश को दो टुकड़ों में बांटकर उसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने से लोगों में बीजेपी के प्रति खासी नाराजगी है। सरकार ने युवा, महिला, विधवा और बुजुर्गों के कल्याण पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया है। इसके अलावा भी वर्तमान सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग त्रस्त हो चुके हैं।
इसीलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में लोग अपनी गुस्सा वोट के जरिए दिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद राज्य में व्यापक स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की गहन जांच की जाएगी। इसके अलावा भी युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी देने का भी सरकार प्रयास करेगी। विधवा, महिला और वृद्ध लोगों के लिए सरकार कई प्रकार की पेंशन स्कीम भी शुरू करने का विचार करेगी।
चुनाव जीतने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि वह सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल हो चुकी सड़कों का पुनर्निर्माण सुनिश्चित करेंगे। सड़क के अलावा भी उनका विशेष एजेंडा क्षेत्र में बिजली पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करने का होगा। योगेश साहनी ने बताया कि वे लोगों की सेवा करने की भावना से राजनीति में आए हैं और चुनाव जीतने के बाद भी लोगों की सेवा करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक होगी। राज्य में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुए गठबंधन को भी उन्होंने पार्टी का सही फैसला बताते हुए भरोसा जताया कि क्षेत्र की जनता जम्मू कश्मीर में इस गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
अन्य न्यूज़