लोगों ने भाजपा के विभाजनकारी विमर्श को खारिज कर दिया है: स्वरा भास्कर

people-have-rejected-bjp-s-divisive-discourse-says-swara-bhaskar
[email protected] । Feb 5 2020 8:42AM

कोलकाता में आयोजित 44वें अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के एक सत्र में शिरकत करते हुए स्वरा ने कहा कि दरअसल नागरिकों को शुरू समझ में नहीं आता कि उनकी स्वतंत्रता छीनी जा रही है क्योंकि वे बदलाव के अनुसार ढलने की कोशिश करते हैं।

कोलकाता। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की मुखर विरोधी अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मंगलवार को दावा किया भाजपा नीत केंद्र सरकार लोगों का ध्रुवीकरण करने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन जिन लोगों ने इस विभाजनकारी साजिश को समझ लिया है उन्होंने भगवा पार्टी के विमर्श को खारिज कर दिया है। 

कोलकाता में आयोजित 44वें अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के एक सत्र में शिरकत करते हुए स्वरा ने कहा कि दरअसल नागरिकों को शुरू समझ में नहीं आता कि उनकी स्वतंत्रता छीनी जा रही है क्योंकि वे बदलाव के अनुसार ढलने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “यह तब शुरू होता है जब कोई हमें यह बताता है कि क्या खाएं, क्या पढ़ें और ईश्वर के दर पर जाने पर क्या पहने…, यह छोटी-छोटी चीजों से शुरू होता है।” 

इसे भी पढ़ें: टीआरएस सांसद ने यूरोपीय संसद में सीएए पर मतदान टाले जाने का श्रेय लोकसभा अध्यक्ष को दिया

अभिनेत्री ने दावा किया कि इस देश में लोगों को पता चल चुका है कि संविधान खतरे में है और बहुत से लोगों ने सरकार के विभाजनकारी विमर्श को नकार दिया है। उन्होंने कहा, “इसीलिए शाहीन बाग और पार्क सर्कस जैसे स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। छात्र और महिलाएं अपने विमर्श के साथ सड़कों पर आ रही हैं।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़