लोग अमरिंदर सिंह से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते: सुखबीर सिंह बादल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 5 2021 8:42AM
यहां एक सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने यह भी दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के विकास पर 1,256 करोड़ रुपये खर्च किए थे। बादल ने कहा कि पंजाबी उस मुख्यमंत्री से कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते हैं जो चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित एक निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने के लिए अपने फार्महाउस से निकलने के लिए तैयार नहीं हैं।
जीरकपुर (पंजाब)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उस नेता से कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती, जिन्होंने अपनी पत्नी परनीत कौर के संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र का एक बार भी दौरा नहीं किया। शिअद नेता ने यह बात डेरा बस्सी विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए कही, जो कि परनीत कौर के प्रतिनिधित्व वाले पटियाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
यहां एक सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने यह भी दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के विकास पर 1,256 करोड़ रुपये खर्च किए थे। बादल ने कहा कि पंजाबी उस मुख्यमंत्री से कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते हैं जो चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित एक निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने के लिए अपने फार्महाउस से निकलने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘ अमरिंदर सिंह चार वर्षों में केवल 11 बार अपने कार्यालय गए। यही कारण है कि राज्य सभी मापदंडों में पीछे चला गया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा लोगों को दी गई सभी सुविधाओं को वापस ले लिया गया है।” उन्होंने मुख्यमंत्री पर कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया।Once we form govt, will probe all these misdeeds, esp into misappropriation of MGNREGA funds & won’t allow implementation of agri laws. We will announce MSP for veggies, fruits & milk, while domestic power tariff will be halved & SC/BC students will be given free education. pic.twitter.com/JYFsrEksin
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) April 4, 2021
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़