गोविंद सिंह डोटासरा ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- लोग उनके जुमले से ऊब चुके हैं

Govind Singh Dotasara

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इससे पहले जनता प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को इस उम्मीद के साथ सुना करती थी कि वह देश को कोई नयी दिशा दिखायेंगे।

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि जनता अब उनके ‘झूठ’ को समझ चुकी है और उनके ‘‘जुमले’’ से ऊब चुकी है। उन्होंने यहां दावा किया कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का असर खत्म हो रहा है और जनता अब वो सुनती है जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोलते हैं। डोटासरा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को दो चीजों के लिये जाना जाता है...झूठ बोलने के लिये और दूसरा विदेश दौरे के लिये। कोरोना वायरस संक्रमण ने उनके विदेश दौरे पर ब्रेक लगा दिया है और जनता उनके झूठ को समझ गई है। जनता उनके जुमलों से ऊब गई है।’’ 

इसे भी पढ़ें: CM गहलोत बोले, GST लागू करते समय किए वादों को पूरा करे केंद्र सरकार 

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले जनता प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को इस उम्मीद के साथ सुना करती थी कि वह देश को कोई नयी दिशा दिखायेंगे। अब जनता उनसे महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और चीन के बारे पूछना चाहती है।’’ डोटासरा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी पड़ोसी देशों के साथ संबंधों के बारे में बातचीत नहीं करना चाहते है। 

इसे भी पढ़ें: Unlock 4 के 7वें दिन तक देश में लगभग पाँच करोड़ लोगों की कोरोना जाँच की गयी 

उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनता से जुड़े मुद्दों, जीडीपी, कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की बढती संख्या के बारे में ट्वीट करते है जिसका जनता से अच्छा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश में केवल दो लोग शासन कर रहे हैं... प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तथा बाकी केन्द्रीय मंत्री कुछ बोलते नहीं हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लगता है इन दिनों अमित शाह भी किनारे हो गए हैं क्योंकि उनका कोई बयान नहीं आ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़