Arunachal Pradesh के पूरे मंत्रिमंडल ने किये रामलला के दर्शन, CM Pema Khandu मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों समेत रामलला के दरबार में पहुँचे

Pema Khandu
ANI

हवाई अड्डे से सभी लोग रामलला के भव्य मंदिर पहुँचे और भगवान के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज का अनुभव बेहद सुखद रहा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह गर्व की बात है कि तमाम बाधाओं को पार करते हुए 500 से अधिक वर्षों के बाद यहां मंदिर का निर्माण हो गया है।

रामलला के दर्शनों के लिए देशभर से श्रद्धालु तो आ ही रहे हैं साथ ही वीआईपी भी भगवान के दर्शनों के लिए पहुँच रहे हैं। इसी कड़ी में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू अपने पूरे मंत्रिमंडल, विधायकों और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को साथ लेकर अयोध्या पहुँचे। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य लोगों का जोरदार स्वागत किया।

हवाई अड्डे से सभी लोग रामलला के भव्य मंदिर पहुँचे और भगवान के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज का अनुभव बेहद सुखद रहा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह गर्व की बात है कि तमाम बाधाओं को पार करते हुए 500 से अधिक वर्षों के बाद यहां मंदिर का निर्माण हो गया है। नया मंदिर बनकर तैयार है और यह देश के लिये अच्छा संकेत है। राम राज्य आ गया है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों समेत 70 लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिये आये हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: महाभारत काल के लाक्षागृह को दरगाह बता रहे मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, कोर्ट में हिंदुओं की हुई बड़ी जीत

खांडू ने कहा कि मैं यहां दो साल पहले भी आ चुका हूं। उस वक्त यहां मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा था। यह पूछे जाने पर कि क्या अरुणाचल प्रदेश की सरकार अयोध्या में अपना कोई भवन बनवायेगी, खांडू ने कहा, ''मैंने योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को इस बारे में पत्र लिखा है और हम भी यहां अपना भवन बनायेंगे।'' इस बारे में विस्तार से पूछे जाने पर खांडू ने कहा कि अभी चीजें तय नहीं हुई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़