महाराष्ट्र की रार पर बोले पवार, जनता ने विपक्ष के लिए हमें चुना, BJP-शिवसेना मिलकर बनाए सरकार

pawar-said-on-maharashtra-s-pitch-people-elected-us-for-opposition-bjp-shiv-sena-come-together-to-form-government
अभिनय आकाश । Nov 6 2019 12:54PM

शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका के लिए चुना है। बीजेपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएं

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका के लिए चुना है। बीजेपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएं। बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से बुधवार को यहां मुलाकात की। हालांकि राउत ने मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया था। 

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव के विपरीत भाजपा और शिवसेना ने यह चुनाव मिलकर लड़ा था। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने इस बार 105 सीटें जीतीं जबकि शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही। राज्यसभा सदस्य राउत ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी ढाई-ढाई वर्ष के लिए मुख्यमंत्री पद साझा करने सहित सत्ता के बंटवारे को लेकर भाजपा से लिखित आश्वासन चाहती थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर चुनाव से पहले ही ‘‘सहमति’’ हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़